जिला पार्षद आशा देवी की हृदयगति रुकने से मौत
हसनबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की थीं रहनेवाली
पीरो.
भोजपुर जिला परिषद की सदस्या आशा देवी का हृदयगति रुक जाने के कारण सोमवार को मौत हो गयी है. हसनबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 42 वर्षीया आशा देवी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से जिप सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थीं. बताया जाता है कि आशा देवी नारायणपुर गांव स्थित अपने घर में थीं. परिजनों के अनुसार रविवार की रात खाना खाने के बाद बाथरूम में गयी थीं. संभवतः हार्ट अटैक आने के कारण बाथरूम में ही वे गिर गयीं. थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने आशा देवी को गिरा देखा, तो उन्हें उठाकर तत्काल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिप सदस्या की अचानक मौत की खबर से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार की सुबह दर्जनों राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक नारायणपुर स्थित दिवंगत जिप सदस्या के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिप उपाध्यक्ष लालबिहारी यादव, राकेश सिंह, सर्वजीत सिंह, भाजपा नेता मदन स्नेही, विनोद सिंह, जिला पार्षद पूनम कुशवाहा, सोनू पांडेय, दुदूल सिंह, रवि यादव अमई, मो मुस्लिम, मो एमामुदीन समेत दर्जनों की संख्या में आम व खास लोगों ने आशा देवी के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने आशा देवी के निधन को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लिए क्षति बताते हुए कहा कि आशा देवी हमेशा आम लोगों के सुख दुख में साथ खड़ी रहने ली नेत्री थीं. मिलनसार व्यक्तित्व होने के कारण राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों के बीच उनकी एक खास छवि थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
