टेपों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने इटाहना मोड़ से जब्त की शराब
बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटाहना मोड़ से छापेमारी कर टेपों में लदी 123 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. प्रशिक्षु डीएसपी सह कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष ईशानी सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है.सूचना मिली की सरैंया बाजार के रास्ते एक टेपों पर अंग्रेजी शराब लादकर सिन्हा के तरफ जाने वाला है. सूचना मिलते ही इटाहना मोड़ पर सघन वाहन लगा दिया गया. वाहन चेकिंग दौरान एक टेपों को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें 8 पीएम, ब्लैक बकार्डी एवं 8 पीएम बरमुडा ब्रांड के कुल 123 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. हालांकि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. फरार चालक की पहचान सिन्हा थाना क्षेत्र निवासी दसई पासवान के पुत्र मिथुन पासवान बताया जा रहा है. पुलिस ने टेपों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
