चोरी गयी बुलेट के साथ अंतरजिला गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
कोईलवर थाना की पुलिस ने की कार्रवाई
आरा.
कोईलवर थाना पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी की बुलेट बरामद हुई. उसकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पर जमालपुर बाजार के पास से की. साथ ही उसके पास रहे चोरी की गयी बुलेट को बरामद किया. गिरफ्तार पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मदोही गांव निवासी संजय राय का पुत्र प्रेम सागर है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि कोईलवर थाना पुलिस द्वारा आरा-छपरा फोरलेन पर जमालपुर बाजार के समीप वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था, तभी बुलेट सवार एक युवक को संदेह के आधार पर रोका गया. जब उससे बुलेट बाइक की कागजात मांगी गयी तो उसके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जब पुलिस ने बुलेट पर लगे नंबर प्लेट की जांच की तो बुलेट चोरी की निकली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पश्चात पुलिस ने कोईलवर थाना में उसके खिलाफ चोरी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त आरोपित द्वारा वह बुलेट बाइक पटना से चोरी की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
