शाहपुर में बाढ़ बनी मुसीबत कई पंचायतों मुख्यालय से संपर्क कटा
गुरुवार की शाम तक शाहपुर नगर पंचायत के मैदानी इलाकों सहित दियारा क्षेत्र हुआ जलमग्नशाहपुर, कारनामेपुर व बिहिया चौरस्ता-गौरा पथ छोड़ सभी ग्रामीण
शाहपुर.
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में पुनः बाढ़ की समस्या और विकराल और प्रलयंकारी होते जा रही है. प्रखंड की लगभग सभी पंचायतें बाढ़ के पानी से घिर चुकी हैं. एक महीने के अंदर दुबारा बाढ़ आ जाने के लिहाज से पहले से चल रहे राहत शिविरों में फिर से लगातार प्रभावित लोगों के आने से शिविरों में दबाव बढ़ता जा रहा है. शाहपुर दियारा की मुख्य सड़क शाहपुर-करनामेंपुर व बिहिया चौरस्ता-गौरा पथ को छोड़ सभी ग्रामीण सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ने के कारण आवागमन बाधित हो चुका है. कई गांवों में आवागमन का साधन अब नाव ही रह गयी है. भरौली पुल से सुहिया, सोनकी, पिपरा, होरिल छपरा, हिरखी पिपरा व बुझाराय का डेरा गांव के लिए नाव से आ रहे हैं. शिक्षा विभाग द्वारा वैसे विद्यालयों को बंद कर दिया गया है, जिनमें बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है या बाढ़ के पानी से घर चुका है. वहीं बिहिया चौरास्ता भाया गौरा दामोदरपुर पथ पर गौरा पुल के उत्तर के पास बाढ़ के पानी चढ़ाने के कारण दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. प्रखंड के शाहपुर-सेमरिया, भरौली-सुहिया, उमरावगंज-चारघाट, चमरपुर-बरिसवन, बहोरनपुर-चमरपुर, करनामेपुर-लालू डेरा, रमदतही-उमेदपुर, पथ पर बाढ़ के पानी के कारण यातायात बाधित हो चुका है. प्रखंड की सभी 20 पंचायत व शाहपुर नगर पंचायत का वार्ड संख्या दो, तीन, छह, सात व आठ भी आंशिक रूप से प्रभावित हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
