श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की जल यात्रा एक को

परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल से सुबह 10:00 बजे पूरे विधि विधान से पूजा के बाद निकलेगी जलभरी यात्रा

By DEVENDRA DUBEY | September 28, 2025 6:48 PM

आरा. श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के मंगलानुशासन में पिछले लगभग चार महीने से चल रहे चातुर्मास्य व्रत के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक सुनिश्चित है. यज्ञ का जलभरी दिन बुधवार एक अक्टूबर को सुनिश्चित है. जो भी लोग भारतीय संस्कृति वैदिक परंपरा में श्रद्धा रखते हैं, वे सभी लोग स्त्री-पुरुष, बालक-बालिकाएं जल यात्रा में शामिल हो सकते हैं. परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल से लगभग सुबह 10:00 बजे पूरे विधि विधान से पूजा के बाद बहरी महादेव के लिए जल यात्रा निकलेगी. जो भी लोग जल यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे नया वस्त्र या पुराना वस्त्र जो शुद्ध हो पहन करके अपने कलश की व्यवस्था स्वयं करके परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल प्रवचन पंडाल में सुबह 10:00 बजे जल यात्रा के लिए सादर आमंत्रित हैं. सभी लोग अपने-अपने घर से सात्विक शुद्ध आहार भोजन करके जरूर आएं. श्री महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत, श्रीमद् भागवत गीता, वाल्मीकि रामायण एवं श्रीरामचरितमानस की कथा संकल्प लेकर के सुबह 9:00 बजे से श्रवण कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है