सिक्युरिटी गार्ड से राइफल लूट मामले में एक और गिरफ्तार

21 सितंबर, 2024 को कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक कचरा फैक्ट्री में कार्यरत सिक्युरिटी गार्ड से हुई थी लूट

By DEVENDRA DUBEY | March 11, 2025 10:07 PM

कोईलवर.

21 सितंबर, 2024 को कोईलवर थाना क्षेत्र के मानाचक कचरा फैक्ट्री में कार्यरत सिक्युरिटी गार्ड से राइफल लूट के मामले में पुलिस ने उपलब्धि हासिल करते हुए एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूर्व में भी इस घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. पकड़े गये अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के मानाचक निवासी विनोद राय उर्फ डगरू राय के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. इसका पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है. थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र ने बताया कि बीते साल 21 सितंबर को शाम के साढ़े सात बजे के करीब थाना क्षेत्र के मानाचक कचरा प्लांट में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की गयी थी. इसी क्रम में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की दोनाली बंदूक और कारतूस भी लूट ली गयी थी, जिसके बाद कोईलवर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पूर्व में भी इस मामले से जुड़े अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसी क्रम में कांड से जुड़े इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है