लूट के प्रयास मामले में एक अभियुक्त धराया, गया जेल
पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल
कोईलवर.
कोईलवर थाना कांड संख्या 338/24 के अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि बीते 23 अगस्त, 2024 को कोईलवर के मीनाचक गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे लोगों से रुपये से भरा थैला छिनने का प्रयास किया था. इस क्रम में अपराधियों द्वारा बाइक सवार पीड़ित को पिस्टल के बट से मारकर घायल भी कर दिया गया था. लूटपाट के दौरान ग्रामीणों के जुट जाने की वजह से लुटेरों का प्रयास असफल हो गया था. बाद में लुटेरों की पहचान थाना क्षेत्र के मानाचक निवासी सुभाष राय के पुत्र सोनू कुमार और विजय राय के पुत्र गुड्डू राय के साथ एक अन्य अज्ञात के रूप में की गयी थी. घटना के बाद पीड़ित राजू कुमार द्वारा कोईलवर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले को लेकर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि उनमें से एक गुड्डू कुमार अपने घर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
