कुलपति से मिला शिक्षकेतर कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल
प्रोन्नति संबंधित समस्या के जल्द निवारण के लिए मिला
आरा.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में बुधवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला. प्रतिनिधि मंडल ने प्रोन्नति संबंधित समस्या के जल्द निवारण के लिए मिला. विदित हो कि पूर्व में शिक्षकेतर कर्मचारियों के पूर्व प्रक्षेत्रीय महामंत्री राधा रमन सिंह ने पूर्व में कुलपति से मिलकर प्रोन्नति को लेकर शिष्टाचार मुलाकात कर के लिए एक आग्रह पत्र दिया था. कुलपति चतुर्वेदी ने कर्मचारियों की समस्या पर अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र नियमानुकूल कार्यवाही करते हुए प्रोन्नति प्रदान करने का आश्वासन दिया. शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रतिनिधि-मंडल में डॉ ओंकार नाथ बदवालिया, अखिलेश्वर, कमल कुमार, मनोज श्रीवास्तव के साथ पवन कुमार, अभिजीत कुमार, अभिमन्यु सिंह, अखिलेश्वर कुमार, राजीव कुमार भी मौजूदगी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
