मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध

मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त सहायक बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

By DEVENDRA DUBEY | October 30, 2025 7:12 PM

पीरो.

तरारी व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरो प्रखंड में निर्धारित मतदान केंद्रों पर मोबाइल संग्रहण, पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान, वृद्ध व निःशक्त मतदाताओं की सहायता आदि कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त वालेंटियर्स व सहायक बीएलओ का प्रशिक्षण गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद भवन में आयोजित किया गया.

इस दौरान तरारी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सभी वालेंटियर्स को उनके कार्य दायित्व से अवगत कराया. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार मतदान के दौरान मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में मोबाइल लेकर मतदान करने आनेवाले मतदाताओं से उनका मोबाइल लेकर संग्रहित करना है. इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक महिला कर्मी (वालेंटियर-2) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वालंटियर-1 पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान करने, वृद्ध व निःशक्त मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने, वापस उनके घर पहुंचाने तथा उन्हें आवश्यक सहयोग का काम करेंगे. एसडीएम ने प्रतिनियुक्त सभी वालेंटियर्स को पूरी निष्पक्षता के साथ अपने का दायित्व निर्वहन करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को मतदान प्रक्रिया शुरू होने के एक घंटा पहले मतदान केंद्र पर पहुंचना है. इस दौरान किसी के दबाव व भय के बिना पूरी निष्पक्षता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना है. एसडीएम द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कई अन्य निर्देश भी दिये गये. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है