अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत
शुक्रवार को अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने धर्मपुर गांव जा रहे थे तभी हुई थी घटना
तरारी.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 स्थित सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोपती बाजार के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुए सिकरौल गांव निवासी किसान नंदकुमार पांडेय ( 48 वर्ष ) ने सोमवार को दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.परिजनों के मुताबिक, मृतक शुक्रवार को अपने भांजे के तिलक समारोह में शामिल होने धर्मपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान मोपती बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पीरो पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आरा से पटना और फिर पटना के डॉक्टरों ने गहरी चोटों को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया. पांच दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सोमवार को उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक किसान नंदकुमार पांडेय के परिवार में पत्नी सरोजा देवी, दो पुत्र कुणाल कुमार और विशाल कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. नन्दकुमार पांडेय के चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अज्ञात वाहनों द्वारा आये दिन हो रहे हादसों पर प्रशासन की कोई रोक नहीं है. लोगों ने प्रशासन से जल्द सख्त कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
