सदर अस्पताल परिसर में लावारिश अवस्था में पड़े अधेड़ की मौत

बीमारी के कारण मौत होने की आशंका, शव की पहचान नहीं

By DEVENDRA DUBEY | September 14, 2025 7:06 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल परिसर के पुराने इमरजेंसी वार्ड के बाहर लावारिस अवस्था में पड़े अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल परिसर के पुराने इमरजेंसी वार्ड के बाहर लाकर लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया. इसी बीच रविवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.

इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत दाहिने पैर में पुराना जख्म होने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है