आरा.
28 जनवरी को आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां बुधवार से शुरू हो गयी हैं. विश्वविद्यालय परिसर में बॉस-बल्ला टेंट पंडाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है. बड़े पैमाने पर होने वाले इस कार्यक्रम में हजारों छात्रों, अतिथियों और अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर व्यवस्थाओं को मजबूत बनाया जा रहा है. बता दें कि परीक्षा विभाग, प्रशासनिक शाखा और अन्य इकाइयों के अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण भी कर रहे हैं, ताकि समारोह के दिन किसी भी प्रकार की कमी न रह जाये. टेंट पंडाल में मंच निर्माण, वीआइपी गैलरी, आमंत्रित अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था, और डिग्री एवं मेडल वितरण स्थल को सुव्यवस्थित तरीके से तैयार किया जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं, वीकेएसयू के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी समारोह का नेतृत्व करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी दी गयी है कि समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान की जायेंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तैयारियों की निगरानी लगातार की जा रही है और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कर लिए जायेंगे, ताकि दीक्षांत समारोह भव्य और सफल हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
