सदर अस्पताल में अज्ञात अधेड़ की मौत

सदर अस्पताल परिसर के पुराना इमरजेंसी वार्ड के सामने तोड़ा दम

आरा.

सदर अस्पताल परिसर के पुराना इमरजेंसी वार्ड के सामने शनिवार की रात एक अज्ञात 48 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक के दाहिने पैर पर जख्म का निशान, दाहिने पैर की चार उंगली गायब, खून लगा निशान एवं बाएं पैर पर भी जख्म का निशान पाया गया.

हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल परिसर के पुराने इमरजेंसी वार्ड के सामने लाकर छोड़ दिया गया था, जहां शनिवार की रात उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात अधेड़ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >