सड़क किनारे खड़ी बुजुर्ग महिला को बाइक सवार ने रौंदा, मौत

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शनिवार की रात तोड़ा दममुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप शनिवार की शाम हुई घटना

आरा.

आरा-बड़हरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया.

घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी गणेश सिंह की 60 वर्षीया पत्नी उमा देवी हैं. इधर, दूरभाष पर मृतका के बेटे अर्जुन सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपने गांव से श्रीनगर अपनी बहन के घर जाने के क्रम में सड़क किनारे खड़ी होकर इंतजार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्रियां राधिका देवी, शिवराती देवी, दुर्गा देवी व दो पुत्र अर्जुन सिंह एवं विष्णु कुमार हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >