नशे में प्रखंड समन्वयक से धक्का-मुक्की करने में आइसीडीएस के दो कर्मी गिरफ्तार
नवादा थाने की पुलिस द्वारा नशे की हालत में स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की करने और मारने की धमकी देने के आरोप में आइसीडीएस के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
By AMLESH PRASAD |
June 28, 2025 11:39 PM
...
आरा. नवादा थाने की पुलिस द्वारा नशे की हालत में स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की करने और मारने की धमकी देने के आरोप में आइसीडीएस के दो कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें नवादा थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी प्रदुम्न कुमार और बाजार समिति भेलाई रोड में रहने वाले जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला निवासी गोपाल सिंह शामिल हैं. दोनों आइसीडीएस के प्रोग्राम ऑफिस में लिपिक हैं. दोनों पर नशे की हालत में आइसीडीएस के ही प्रखंड समन्वय सुधीर कुमार पांडेय को धक्का देकर गिराने और मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में प्रखंड समन्वयक सुधीर कुमार पांडेय के बयान पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. उसमें प्रखंड समन्वयक द्वारा कहा गया है कि शुक्रवार की देर शाम वह लिपिक अरुण कुमार से मिलने सर्किट हाउस के पास गये थे. तभी नशे में धुत प्रदुम्न कुमार और गोपाल सिंह द्वारा उन्हें धक्का दे दिया गया. उससे वह गाड़ी सहित गिर पड़े और चोटिल हो गये. उसके बाद दोनों मारने और नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी देते हुए चले गये. उसके बाद जिला प्रशासन के ग्रुप में प्रदुम्न कुमार द्वारा अपने ऊपर जानलेवा हमला करने का गलत मैसेज भी पोस्ट किया गया. इधर, समन्वय की शिकायत पर पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के समय दोनों नशे में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है