jehanabad News : इंस्टाग्राम विवाद के बाद दारोगा पुत्र समेत दो को मारा चाकू, घायल

टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार की सुबह इंस्टाग्राम विवाद को लेकर दो 15 वर्षीय छात्रों पर चाकू से हमला किया गया.

आरा. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार की सुबह इंस्टाग्राम विवाद को लेकर दो 15 वर्षीय छात्रों पर चाकू से हमला किया गया. दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक दारोगा का पुत्र भी शामिल है. स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आनंद नगर निवासी आदित्य कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के महारजा गांव निवासी दारोगा राकेश कुमार सिंह के पुत्र आदित्य सिंह और आनंद नगर निवासी आदित्य कुमार शामिल हैं. आरोपित भी उसी स्कूल का छात्र है. घटना प्रार्थना के समय स्कूल कैंपस में हुई, जब विवादित नाबालिग ने दोनों छात्रों को चाकू मारा. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया. परिजनों के अनुसार, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह कॉल पर पता चला कि उनके भाई जख्मी हो गये हैं और इलाज के लिए अस्पताल लाये गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और भविष्य में सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >