नेता जी सुभाष चंद्र बोस के विचारों व आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत : डीएम

जिला प्रशासन व नवोदय संघ के संयुक्त तत्वाधान में "देश प्रेम दिवस " व "पराक्रम दिवस " के रूप में मनी नेता जी की जयंती

आरा.

शहर के नागरी प्रचारिणी मोड़ के समीप शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नवोदय संघ के संयुक्त तत्वाधान में “देश प्रेम दिवस ” व “पराक्रम दिवस ” के रूप में मनाया गया.

इस मौके पर नेताजी की प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज द्वारा श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया गया. मौके पर जिला पदाधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के राष्ट्रनिर्माण में दिये गये अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नेताजी का साहस, नेतृत्व एवं देशभक्ति आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. पुलिस अधीक्षक राज ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अतुलनीय योगदान, देश की स्वतंत्रता हेतु उनके संघर्ष तथा उनके ओजस्वी विचारों एवं अनुकरणीय जीवन से मिलने वाली प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला गया. अध्यक्षता डॉ सतीश कुमार सिंह, स्वागत संस्था के संरक्षक प्रो. कन्हैया बहादुर सिंह एवं संचालन सचिव अधिवक्ता डी राजन ने किया. कार्यक्रम के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी मनोरंजन पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर रशिम सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय, मणि श्रीवास्तव, सरदार गुरु चरण सिंह, सोनाली सिंह, वासुदेव नारायण सच्चू, डॉ केएन सिन्हा, प्रो निर्मल कुमार सिंह, कृष्णेन्दु, असमंजस सिंह, निर्मल सिंह शक्रवार, प्रिया कंचन (अधिवक्ता), रामकुमार सिंह, अवधेश पांडेय, विकास तिवारी, डॉ दिनेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, सत्यम पांडेय, संदीप कुमार (अधिवक्ता), रवि कुमार समेत सैकड़ों लोग थे. इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड एवं एनसीसी के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने प्रभातफेरी निकालकर नेता जी के प्रतिमा स्थल पर समाप्त किया. अन्य वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें. सभी ने नेताजी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >