खस्ताहाल आरओबी की मरम्मति के लिए बड़े वाहनों का आवागमन होगा बंद
छोटे वाहनों को बैरिकेडिंग कर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी
बिहिया.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर स्थित रेल ओवरब्रिज की खस्ता हालत को देखते हुए प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मति को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में दूरभाष पर प्रभात खबर को जानकारी देते हुए जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि आरओबी की स्थिति को देखते हुए इसकी सूचना डीएम को दी गयी है, जिनकी पहल पर अगले एक-दो दिनों में आरओबी पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर इसकी मरम्मति शुरू की जाने वाली है. बताया कि रेल प्रशासन द्वारा आरओबी की मरम्मति करायी जायेगी, जिसको लेकर संबंधित रेल अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है. आरओबी पर मरम्मति कार्य के दौरान छोटे वाहनों को बैरिकेडिंग कर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. मालूम हो कि आरओबी के उतरी छोर व दक्षिणी छोर समेत ऊपर में सड़क पूरी तरह से गड्ढेनुमा व खस्ताहाल हो गयी थी तथा जगह-जगह दरार भी दिखने लगा था, जिससे आवागमन में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं, जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य लाल बहादुर महतो ने बताया कि उनके द्वारा आरओबी के जर्जर होने की सूचना एसडीएम को दी गयी थी जिसके आलोक में उसकी मरम्मति प्रारंभ होने वाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
