जलभरी सह शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, भक्तिमय हुआ माहौल

श्री सूर्य नारायण महायज्ञ को निकाली गयी जलभरी सह शोभायात्रा

By DEVENDRA DUBEY | October 14, 2025 7:24 PM

पीरो.

पीरो अनुमंडल से सटे बहरी महादेव धाम में आयोजित हो रहे श्री सूर्य नारायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गयी. श्री-श्री 1008 हरिहरानंद जी महाराज के सानिध्य में निकाली गयी इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु शामिल हुए.

जलभरी सह शोभायात्रा के दौरान भक्तों द्वारा किये जा रहे जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. मंगलवार की दोपहर निकली शोभायात्रा बहरी महादेव धाम से शुरू होकर पीरो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए बचरी नहर पुल तक पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल का आहरण करने के बाद कलश अपने सिर पर रखकर पैदल चलते हुए वापस बहरी महादेव धाम स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ. इस जलभरी सह शोभायात्रा में पीरो, लहराबाद बरौली, रजेयां, मोथी, जगदीशपुर पाठक, पिटरो, लहठान, लहराबाद, बघउड, नारायणपुर, पुरैनी कलां सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने उल्लास के साथ भाग लिया. जलभरी कार्यक्रम के साथ ही अनुष्ठान की विधिवत शुरूआत हो गयी. यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार इस पंद्रह दिवसीय अनुष्ठान के तहत मंगलवार को जलभरी और अरणी मंथन के बाद 15 अक्तूबर को पंचांग और बेदी पूजन का कार्यक्रम होगा. इसके बाद 16 से 26 अक्तूबर तक यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रकांड पंडितों द्वारा हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा. 27 अक्तूबर को यज्ञ की पूर्णाहुति और 28 अक्तूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा.यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भजन कीर्तन, संतों के प्रवचन, मंडप परिक्रमा आदि कार्यक्रम धार्मिक विधि विधान के अनुसार संपन्न होगें. इस आयोजन में शामिल होने के लिए काफी संख्या में साधु संत यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं. आगंतुक लोगों के ठहरने, खाने पीने आदि की यहां समुचित व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है