गणिनाथ जी महाराज की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़
बिहिया नगर के जज बाजार स्थित गणिनाथ धर्मशाला में शनिवार को संत शिरोमणी गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बिहिया. बिहिया नगर के जज बाजार स्थित गणिनाथ धर्मशाला में शनिवार को संत शिरोमणी गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती के अवसर पर भव्य पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री गणिनाथ जी महाराज की भव्य पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान अतिथि के रूप में एमएलसी राधाचरण साह, भाजपा नेता मुक्तेश्वर ओझा समेत अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान अतिथियों ने श्री गणिनाथ जी महाराज के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान संत बताया और उनके रास्ते पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान वाराणसी से आये कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण, भगवान शंकर, भगवान हनुमान आदि की वेशभूषा में भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे देखने के लिए महिलाओं व पुरूषों की हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर विभिन्न प्रकार के झूलों का बच्चों समेत युवाओं ने आनंद लिया. इस दौरान छठ तालाब पर दर्जनों खाने-पीने व खिलौने की दुकानें भी सजी रही जिससे पूरे दिन हर ओर मेला-सा नजारा और भीड़ दिखा. पूजा समिति द्वारा प्रसाद वितरण के पश्चात भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया था जिसमें 10 हजार से भी अधिक लोगों ने प्रसाद रूपी भोजन को ग्रहण किया. इस दौरान आगंतुक अतिथियों को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में पूजा समिति से जुड़े दर्जनों सदस्य जी-जान से जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
