पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा कल

जिला मुख्यालय स्थित 24 केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा, तैयारियां पूरी

By DEVENDRA DUBEY | January 16, 2026 7:41 PM

आरा.

समाहरणालय सभागार आरा में गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार-मुक्त रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता भोजपुर के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. प्रारंभिक परीक्षा 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को दो-दो पालियों में होगी, जो भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित 24 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी. ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समय अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में सौंपे गये दायित्वों का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करें. परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्ण जांच के उपरांत ही हो तथा किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री जैसे बैग, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, मोबाइल फोन, पर्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी/स्मार्ट क्लॉक, पेजर अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण-परीक्षा केंद्र के भीतर न ले जाई जाये. महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस, महिला वीक्षक, महिला केंद्र अधीक्षक द्वारा ही किये जाने के निर्देश दिये गये. परीक्षा के दौरान समाहरणालय भवन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 है. साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के दो घंटे पश्चात तक परीक्षा केंद्रों एवं उनके आसपास धारा 163(1) को प्रभावी रूप से लागू रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर आरा को दिया गया.इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा; पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), भोजपुर सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है