अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, पति की मौत, पत्नी समेत चार जख्मी

कोईलवर के राजापुर के पास हादसा, महाकुंभ से लौट रहे थे दंपती

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:21 PM

आरा.

आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के समीप बुधवार की मध्य रात्रि अनियंत्रित होकर सवारी से भरी ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार महाकुंभ से लौट रहे पति की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पत्नी समेत चार लोग जख्मी हो गये, जिसके बाद उन्हें आरा सदर एवं तीन अन्य लोगों का इलाज परिजन द्वारा अपने स्तर से दूसरे जगह ले गये. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के नया टोला कपूर दियारा गांव निवासी स्व.लालधारी महतो के 80 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान महतो हैं एवं वह पेशे से किसान थे. जबकि घायलों में उनकी पत्नी मोतीसरा देवी व चालक समेत चार लोग शामिल हैं. इधर मृतक के भतीजे लाल साह ने बताया जाता है कि उसके चाचा श्रीभगवान महतो अपनी पत्नी मोतीसरा देवी एवं गांव के दो अन्य लोगों के साथ रविवार को आरा स्टेशन स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गये थे. गुरुवार को वह ट्रेन से वापस आरा स्टेशन उतरे और आरा स्टेशन से ऑटो से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बुधवार की मध्य रात्रि राजापुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया, जिसमें उसके चाचा श्रीभगवान महतो एवं उनकी पत्नी मोतीसरा देवी वह चालक समेत चार लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख श्रीभगवान महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी उनकी पत्नी मोतीसरा देवी का आरा सदर एवं तीन अन्य लोगों का इलाज अपने स्तर से कराया गया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में दो पुत्र हरे कृष्णा महतो, राम कुमार महतो व दो पुत्री लक्ष्मीनिया देवी एवं सरस्वती देवी हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मोतीसरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोका बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है