Bhojpuri News : इपीएफ कवरेज की सीमा 30 हजार करने की उठी मांग

कर्मचारी पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इपीएफ कवरेज की वर्तमान वेतन सीमा 15000 रुपये से बढ़ाकर 30000 रुपये करने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 13, 2026 10:35 PM

पीरो. कर्मचारी पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इपीएफ कवरेज की वर्तमान वेतन सीमा 15000 रुपये से बढ़ाकर 30000 रुपये करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसको लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से इस मामले को लेकर क्षेत्रीय सांसद सुदामा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2014 के बाद कर्मचारियों का वेतन काफी बढ़ गया है, लेकिन सितंबर के बाद से इपीएफ कवरेज की निर्धारित सीमा में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. संघ ने सांसद से मांग की कि वह संसदीय सत्र में इस मुद्दे को संसद के पटल पर रखें. सांसद सुदामा प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने आश्वस्त किया कि संसद के अगले सत्र में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, प्रधान सचिव परमेश्वर पासवान, बीएसटीए के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला महासचिव मो शौकत अली, जिला उपाध्यक्ष सदाकत हुसैन, संजय कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, निर्भय कुमार सिंह, जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है