कुल्हड़िया स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत

डुमरिया वार्ड नंबर-4 गांव निवासी बबन कुमार का 17 वर्षीय पुत्र है अमन

By DEVENDRA DUBEY | April 2, 2025 10:25 PM

आरा.

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कुल्हड़िया स्टेशन के समीप बुधवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत छात्र गीधा थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड नंबर-4 गांव निवासी बबन कुमार का 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार है. वह इंटर का छात्र था. इधर, मृतक के दादा खेसरहिया पंचायत के मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि वह बुधवार की सुबह भी ट्रेन से पटना क्लास करने के लिए जा रहा था. इस बीच कुल्हड़िया स्टेशन के पर ट्रेन से होकर गिर पड़ा. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उसके पॉकेट से मिले आईकार्ड, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी.सूचना पाकर परिजन कुल्हड़िया स्टेशन पहुंचे तथा शव को देख उसकी पहचान की. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां अंजू देवी व एक भाई व एक बहन है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मां अंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है