एलआइसी एजेंट से 55 हजार रुपये लेकर भाग गया उचक्का

बिहिया रोड में स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान पर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 12, 2025 7:22 PM

पीरो.

नगर क्षेत्र के बिहिया रोड के भीड़भाड़ वाले इलाके से शुक्रवार की दोपहर सुनील कुमार नामक एक एलआइसी एजेंट के 55 हजार रुपये लेकर उचक्का फरार हो गया. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति की ओर से पीरो थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरारी प्रखंड के करथ गांव निवासी स्व गोरख सिंह के पुत्र सुनील कुमार एलआइसी के अभिकर्ता के रूप में काम करते हैं. शुक्रवार की दोपहर वे अपने गांव से पीरो स्थित स्टेट बैंक की शाखा पहुंचे और वहां से पैसे की निकासी करने के बाद एक झोले में करीब 55 हजार रुपये लेकर बिहिया रोड में स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान पर अपने कुछ दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने लगे. पीड़ित के अनुसार जब वे फोटो कॉपी करा रहे थे, तभी उचक्के ने उनका रुपयों से भरा झोला छीनकर बाइक से भाग निकला. जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक उचक्के मौके से फरार हो चुके थे. इस मामले में सुनील कुमार ने पीरो थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर पीरो नगर में दिन दहाड़े हुई इस घटना की खूब चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है