सवारियों से भरा तेज रफ्तार ऑटो पलटा, छह लोग जख्मी

पटना-बक्सर फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 26, 2025 9:35 PM

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप सवारियों से भरा एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया. इस घटना में ऑटो चालक समेत आधा दर्जन सवारी जख्मी हो गये. इस संबंध में बात करते हुए गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि आरा की तरफ से सवारियों से खचाखच भरा एक ऑटो तेज रफ्तार में कोईलवर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में कायमनगर बाजार के समीप वह ऑटो अनियंत्रित हो गया और सवारियों सहित पलट गया. ऑटो पलटते ही उसमें सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे. ऑटो के पलटते ही स्थानीय लोग दौड़े भागे आये और दबे हुए यात्रियों को खींचकर बाहर निकाला. इनमें से अधिकतर को मामूली चोटें आयी थीं, तो आधा दर्जन यात्री ज्यादा चोटिल थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें आरा के सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया. इधर लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और गीधा थाने को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से पलटे हुए ऑटो को सीधा कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो में सवार अधिकतर यात्री दूसरे जगहों के थे, जो इलाज के लिए आरा या अन्य जगहों पर चले गये. अभीतक मामला दर्ज नहीं कराया गया है. ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है