संदेश के सुंदरपुर में महिला को बंधक बना लूट लिया लाखों का गहना

दो बदमाशों ने आधी रात को दिया घटना को अंजाम

By DEVENDRA DUBEY | November 2, 2025 6:51 PM

संदेश.

कोरी पंचायत के सुंदरपुर गांव में आधी रात को एक घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात तथा हजारों रुपये नकदी की चोरी कर बदमाश भाग निकले. इस संबंध में गृहमालिक ने अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन थाने में दिया है. इस संबंध में गृह मालिक श्रीराम सिंह ने बताया कि शनिवार की रात को मेरी पत्नी उर्मिला देवी अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थीं.

लगभग आधी रात को दो अज्ञात चोर अपने मुंह को गमछा से बांधकर मेरे घर में घुस गये और मेरी पत्नी का मुंह कपड़ा से बांधकर चाकू से जान मारने को कहकर डराकर घर में रखे लगभग दो लाख रुपये मूल्य जेवरात तथा 40 हजार नकद चुराकर घर से भाग गये. इस संबंध में मकान मालिक ने स्थानीय थाने को अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है