गैस एजेंसी के वेंडर से उचक्कों ने रुपये से भरा बैग उड़ाया

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता पर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 13, 2025 6:55 PM

बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता से उचक्कों ने गैस एजेंसी के वेंडर से रुपये भरा बैग चोरों ने चोरी कर लिया. इस मामले को लेकर शाहपुर स्थित इंद्रावती इंडेन गैस एजेंसी के वेंडर व शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी निवासी संतसेवी त्रिपाठी द्वारा बिहिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया गया है.

दिये गये आवेदन में 49452 रुपये से भरा बैग चोरी करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार उक्त वेंडर शनिवार को गाड़ी पर भरे हुए गैस सिलिंडर रखकर विभिन्न गांवों में वितरण करने के बाद बिहिया चौरास्ता पहुंचा. वहां एक ग्राहक के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर गैस देने लगा. इतने में उचक्कों ने गैस वितरण के बाद प्राप्त कलेक्शन का रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया. वेंडर का कहना है कि महज कुछ मिनट में ही लौटने पर उसने पाया कि गाड़ी में रखे रुपये से भरा बैग गायब है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है