सड़क हादसे में ट्रक के चालक व खलासी की मौत

नींद की झपकी बनी हादसे का कारणनगर पंचायत क्षेत्र के बौली तालाब के समीप की घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 18, 2025 6:52 PM

जगदीशपुर.

गुरुवार की सुबह एक सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना पीरो-बिहिया स्टेट हाइवे पर जगदीशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के बौली तालाब से कुछ ही दूरी पर पइन के पास हुई. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे छड़ (सरिया ) लदा ट्रक पीरो की ओर से आ रहा था. इसी दौरान चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पइन में गिर गया. हादसे के समय ट्रक पर लदा छड़ चालक और खलासी के शरीर पर गिर गया, जिससे दबने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी और आसपास से काफी संख्या में लोग जुट गये. पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी और क्रेन की मदद से ट्रक के अंदर फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला. जगदीशपुर थाने की पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. दोनों मृतकों में से एक की पहचान होने की बात बतायी जा रही है, जो पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के रहने वाले राम आशीष यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार बताये जाते हैं. वहीं, दूसरे शव की शिनाख्त के प्रयास में पुलिस लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है