सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 20, 2025 6:13 PM

आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी स्व.राम लायक महतो का 25 वर्षीय पुत्र मलधन कुमार है. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह अपने बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए चंदवा जा रहा था. उसी दौरान चंदवा मोड़ के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है