नगर निगम व पुलिस ने चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान

अतिक्रमण हटते ही शहर दिखने लगा सुंदर

By DEVENDRA DUBEY | August 19, 2025 7:24 PM

आरा.

नगर निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया, ताकि सड़कें चौड़ी हो सके एवं यातायात व्यवस्था सही हो सके. जाम की स्थिति नहीं बन पाये.

स्टेशन के पास चलाया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान

मंगलवार को काफी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान, नगर निगम कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे, ताकि किसी भी तरह की समस्या से निपटा जा सके.

दुकानों एवं वाहनों पर लगाया गया जुर्माना

अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए दुकानों एवं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. दुकानों पर जहां 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा सड़क पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर 56,000 रुपए का चालान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है