संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, घर में मचा कोहराम

मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का लगाया आरोपधोबहां थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव में शुक्रवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | October 10, 2025 6:49 PM

आरा.

धोबहां थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका के शरीर पर दाहिने पैर के घुटने पर एक दाग पाया गया है. हालांकि विवाहिता की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं मायके वालों द्वारा ससुरालवालों पर ही उसे मारने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतका धोबहां थाना क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय की 27 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवी है. इधर, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज गांव निवासी मृतका के भाई ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी धोबहां थाना प्रभारी क्षेत्र के बाघाकोल तेतरिया गांव निवासी ददन पांडेय के पुत्र ओम प्रकाश पांडेय से सात जुलाई, 2022 में की थी. शादी के डेढ़ साल बीत जाने के बाद उसकी सास और ननद द्वारा उसे बराबर प्रताड़ित किया जाता था. जिसको लेकर वह अपने मायके वालों से उनकी शिकायत की थी. गुरुवार की शाम उसकी बहन द्वारा फोन कर उससे बातचीत की गयी थी. इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसके ससुराल के ग्रामीण द्वारा उन्हें सूचना दी गयी की उनकी बहन की मौत हो गयी है. सूचना पाकर वे बहन के ससुराल पहुंचे, तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा बंद है. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची. तब उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो वह मृत अवस्था में अपने पलंग पर पड़ी हुई थी. जिसके बाद पुलिस के उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के भाई ने उसके ससुराल वालों पर उसे मारने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं धोबहां थानाध्यक्ष वर्षा रानी ने बताया कि एक माह पूर्व मृतका के सास-ससुर थाने पर आये थे कि उनकी बहू दोनों को काफी परेशान करती है. इसे लेकर डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को भेजा गया था और समझाकर पुलिस चली आयी थी. गुरुवार की दोपहर भी उसके ससुर ददन पांडेय व सास थाना पर आये थे और अपनी बहू के खिलाफ खुद को परेशान करने के संबंध में आवेदन भी दिया था, जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन जाकर चली आयी थी. इसी बीच यह घटना घट गयी. जब पुलिस वहां पहुंची तो मृतका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसे तोड़ा गया, तो वह मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी थी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बहन व एक भाई में बड़ी थी.शादी के तीन साल बीत जाने के बाद भी उसे कोई संतान नहीं था. उसके परिवार में मां व दो बहन एवं एक भाई है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है