ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक घायल

कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव में शुक्रवार की शाम हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 13, 2025 6:56 PM

आरा

. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव में शुक्रवार की शाम ताड़ के पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी भागलपुर जिले के फाचवा चक गांव निवासी प्रमोद मंडल का 25 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार है. वह कुछ माह से कोईलवर गांव स्थित किराये का मकान लेकर रहता है तथा ताड़ के पेड़ से ताड़ी फल उतारने का काम करता है. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ ताड़ी फल उतारने का काम करने के लिए कोईलवर गांव आया था. शुक्रवार की शाम जब वह ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ फल उतार रहा था. उसी दौरान वह असंतुलित होकर ताड़ के पेड़ से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है