नवजात बच्ची का शव बरामद, सनसनी

नवादा थाना क्षेत्र के मोती सिनेमा के बगल वाली गली एसएन मेमोरियल स्कूल जाने वाले रास्ते में मिला शव

By DEVENDRA DUBEY | June 9, 2025 7:47 PM

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मोती सिनेमा के बगल वाली गली एसएन मेमोरियल स्कूल जाने वाले रास्ते में आरा मिल के समीप सड़क किनारे एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. इधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात नवजात बच्ची की मौत जन्म के तुरंत बाद अज्ञात लोगों द्वारा फेंक जाने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है