साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार बुजुर्ग जख्मी

पवना थाना क्षेत्र के खनेट मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 25, 2025 6:06 PM

आरा. पवना थाना क्षेत्र के खनेट मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी स्व.सतराम सिंह के 65 वर्षीय पुत्र बीरबल यादव हैं. इधर, जख्मी बुजुर्ग के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह बाइक द्वारा किसी काम से आरा गये थे. शुक्रवार की दोपहर वह वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान खनेट मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को बचाने क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है