अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी, युवक पटना रेफर

ुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली पुल के समय बुधवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 23, 2025 10:41 PM

आरा

. आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित पुल के समीप बुधवार की दोपहर अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया का निवासी अशोक राम का 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाइक से बाजार करने के लिए धोबहा बाजार गया था. जब वह बाजार कर बाइक से वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान महुली गांव स्थित पुल के समीप उसकी बाइक का अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में जख्मी युवक का दोनों पर लहूलुहान हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है