दो दुकानों में लगी आग से हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट

बिहिया नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रविवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | April 6, 2025 10:37 PM

बिहिया.

बिहिया नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप रविवार की दोपहर में एक बाइक रिपेयरिंग दुकान व एक सैलून में अचानक आग लगने की घटना में हजारों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. हालांकि घटना के दौरान लोगों की तत्परता से दुकान में रखे गये ऑक्सिजन सिलिंडर में आग लगने से बचा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार बाइक रिपेयरिंग दुकान में आग लगने के बाद लोगों ने पहले स्वयं ही उसे बुझाना चाहा परंतु आग भड़क उठी. इसी बीच मामले की सूचना पाकर बिहिया थाने में रखी फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी, तत्पश्चात जगदीशपुर, शाहपुर व बहोरनपुर थाने से आयी फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों के सहारे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना होते-होते बच गयी. घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है