उदवंतनगर.
थाना क्षेत्र के उदवंतनगर पूर्वी मुसहर टोली में शनिवार की रात पानी में गिर कर एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. सुबह होने पर लोगों ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला. शव मिलते ही कोहराम मच गया.मृतक युवक की पहचान उदवंंतनगर पूर्वी मुसहर टोली निवासी लोथा मुसहर के पुत्र टुना मुसहर (25) के रूप में की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पूर्वी मुसहर टोली में शादी के लिए लड़की देखने का रश्म चल रहा था. लोग पौ फटने तक डीजे की घुन पर थिरक रहे थे. इसी बीच देर रात मृतक जश्न से बाहर शौच के लिए आया और मुसहर टोली के समीप गंदे पानी के गड्ढे में गिर गया, जिससे वह बाहर नहीं आ सका. कड़ाके की ठंड में घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. सुबह जब सूर्य निकला तब लोगों ने उसके शव को पानी में पाया. आनन फानन में शव को पानी से बाहर निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
