सांप के डसने से सगे भाई-बहन की मौत
एक ने इलाज के दौरान एवं दूसरे ने पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दमअगिआवं बाजार थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव में शनिवार की रात हुई थी घटना
आरा.
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव में शनिवार की रात विषैले सांप के डसने से सगे भाई-बहन की मौत हो गयी. बहन ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि भाई ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतकों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव वार्ड नंबर-2 निवासी रामबाबू राम का 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार एवं 20 वर्षीया पुत्री कंचन कुमारी शामिल हैं. इधर, मृत बच्चे के फूफा ने बताया कि शनिवार की रात को अपनी बड़ी बहन कंचन कुमारी के साथ घर में पलंग पर सोया था. उसी बीच शनिवार की रात्रि दो बजे दोनों को विषैले सांप ने डस लिया. दोनों की हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन परिजन उन दोनों के इलाज के लिए बक्सर जिले के प्रताप सागर ले गये, जहां से दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. इसी बीच उसकी बड़ी बहन कंचन कुमारी की मौत हो गयी, जिसके बाद परिवार वालों द्वारा कंचन कुमारी के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार कर दिया गया. वहीं, प्रियांशु कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये. जहां इलाज के दौरान सोमवार की मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया. परिजन उसके शव को वापस गांव ले आए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. बताया जाता है कि मृतका कंचन कुमारी अपने दो भाई व दो बहन में बड़ी थी. वह स्नातक पास कर चुकी थी. जबकि मृत प्रिंस कुमार अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था. उनके परिवार में एक भाई सूरज एवं एक बहन आयुषी कुमारी है. मृत बालक की मां बेबी देवी की मौत तीन वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गयी थी. इस घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
