स्कॉर्पियो पर लदी अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार
बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटाही टोला गांव के समीप जब्त की गयी शराब
बिहिया.
बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के इटाही टोला गांव के समीप से सोमवार की दोपहर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 169 लीटर अंग्रेजी शराब लदी एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हो गये. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो पर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब लादकर तस्कर जा रहे हैं.पुलिस ने इटाही गांव के समीप से स्कॉर्पियो को घेर लिया, हालांकि तस्कर मौके से भाग निकले. बिहार नंबर की स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी लिये जाने पर उसमें से 500 एमएल मात्रा वाले किंगफिशर कंपनी का 167 पीस केन बीयर और 8पीएम फ्रुटीनुमा 180 एमएल की मात्रा वाले 477 पीस शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में एक नामजद के अलावा वाहन के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
