सोन नदी में अवैध खनन करते दो नाव और 24 मजदूर धराये

गिरफ्तार सभी मजदूर पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं

By DEVENDRA DUBEY | September 14, 2025 7:40 PM

कोईलवर.

सोन नदी में कोईलवर के समीप नाव से बालू का अवैध खनन और परिवहन कर ले जा रहे बालू तस्करों को पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा. छापेमारी के क्रम में दो नावों को जब्त करते हुए 24 मजदूरों को भी धर दबोचा. इन पर अवैध ढंग से बालू का खनन और परिवहन का मुकदमा दर्ज करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार सभी मजदूर पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इस बाबत कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोन नदी में अवैध खनन कर कुछ नाव वाले डोरीगंज की ओर जा रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर नदी में छापेमारी की. त्वरित कार्रवाई करते हुए कोईलवर सोन नदी में नया पुल के समीप हाई स्पीड मोटर वोट से अवैध ढंग से बालू लदे दोनों नाव को चारों तरफ से घेर लिया और अवैध बालू लदे नाव को जब्त कर उस पर सवार सभी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया. अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार मजदूर विकास राय, मंटू राय, मिथलेश कुमार, हरेश कुमार, अनिल ठाकुर, दीपक कुमार, मनीष राय, प्रमोद कुमार, भीम कुमार, साधू राय, पंकज कुमार, दीपक कुमार (सभी धजवा टोला), महानंद यादव ग्राम गोरैया स्थान नागाटोला, बिटू कुमार, दीपक महतो, मयंक कुमार, कुंदन कुमार, नीतीश कुमार, अंकित कुमार, कुणाल कुमार (सभी हाथी टोला) राजेश्वर सिंह, नागेंद्र ठाकुर, नगीना राय, राय, बच्चू कुमार (सभी मुंजी टोला) मनेर थाना जिला पटना के निवासी है. सभी को खनन नियमों के तहत जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है