नहर में डूबे बुजुर्ग का शव तीसरे दिन बरामद
तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव स्थित फॉल के पास से रविवार की सुबह बरामद हुआ शव
आरा.
तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव स्थित नहर में डूबे बुजुर्ग का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है.उनका शव रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के सेदहा गांव स्थित दीवर फॉल के पास से बरामद हुआ.शव मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी.जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी स्व. नथू बैठा के 70 वर्षीय पुत्र कन्हैया बैठा उर्फ कन्हैया राम है.वह किसान थे.इधर, मृतक के बेटे मुकेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह छह बजे खेत की ओर घूमने के लिए निकले थे. उसी दौरान वह नहर में गिरकर डूब गये.शाम में जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की. लेकिन शुक्रवार को कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद परिजन द्वारा शनिवार को भी उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नही मिल पाये.रविवार की सुबह जब गांव के दो लड़के दीवर फॉल के पास गये, तो उन्होंने उनके शव को नहर में देखा.सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और लोगो के सहयोग से उनके शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व एक बहन में छोटे थे.उनके परिवार में पत्नी शीला देवी व तीन पुत्री पूजा, निशा, निराशा एवं एक पुत्र मुकेश कुमार है.घटना के बाद मृतक की पत्नी शीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
