कंटेनर व बालू लदे ट्रकों की टक्कर में चालक जख्मी

आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 12, 2025 6:21 PM

बिहिया.

आरा-बक्सर एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप रविवार की देर रात कंटेनर लदे ट्रक व बालू लदे ट्रकों की टक्कर में कंटेनर लदे ट्रक का चालक जख्मी हो गया. जख्मी चालक का नाम दिनेश कुमार बताया जाता है जो कि उत्तरप्रदेश के बहाउ निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बिहिया थाने की 112 नंबर की पुलिस ने जख्मी चालक को इलाज के लिए बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद बालू लदे ट्रक का चालक वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है