विषैले सांप के डसने से महिला समेत दो की हालत बिगड़ी

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 10, 2025 6:41 PM

आरा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को विषैले के डसने से महिला समेत दो की हालत गंभीर हो गयी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पहली घटना पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव की है, जहां बुधवार की सुबह विषैले सांप के डसने से एक महिला की हालत काफी गंभीर हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त महिला पीरो थाना क्षेत्र के पीरो निवासी छोटेलाल चौधरी की 25 वर्षीया पत्नी माना देवी है. वह बुधवार की सुबह घर में काम कर रही थी. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया. दूसरी घटना चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव की है, जहां बुधवार की दोपहर विषैले सांप के डसने से अधेड़ की हालत काफी बिगड़ गयी. जानकारी के अनुसार उक्त अधेड़ कोईलवर थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राज कुमार है. बताया कि बुधवार की दोपहर उक्त अधेड़ खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान विषैले में उन्हें डस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है