पैसेंजर ट्रेन में सफर के दौरान यात्री की तबीयत बिगड़ी, गंभीर

ब्लडप्रेशर बढ़ने से उक्त व्यक्ति की तबीयत हुई खराब

By DEVENDRA DUBEY | March 19, 2025 9:53 PM

गड़हनी .

आरा स्टेशन से भभुआ जा रही आरा-सासाराम रेलवे लाइन पर गाड़ी संख्या 63317 आरा- भभुआ पैसेंजर में आरा से सवार एक यात्री की तबीयत गाड़ी खुलते ही खराब होने लगी. यात्री सासाराम जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. यात्री ट्रेन में ही गिर कर छटपटाने लगा, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. ट्रेन जैसे ही गड़हनी स्टेशन पहुंची, तो ट्रेन में उपस्थित यात्रियों ने उक्त यात्री को स्टेशन पर उतार स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी. स्टेशन मास्टर के तत्परता से मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह समेत दर्जनों लोगों की मदद से गड़हनी पीएचसी लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रंजन पांडेय ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए आरा सदर रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि उक्त यात्री अनाइठ आरा का रहनेवाला सूरज चौधरी था, उसका बीपी 210/120 था. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार सिंह उर्फ छोटन सिंह ने बताया कि उक्त यात्री के बारे में ज्यादा जानकारी नंही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है