यूको बैंक की एटीएम में लगी आग, मची अफरा-तफरी
शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की कही जा रही बातटाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में रविवार के शाम हुई घटना
आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित यूको बैंक की एटीएम में रविवार की शाम अचानक आग लग गयी. अगलगी से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद बैंक के प्रबंधक एवं स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के टीम को दी गयी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम अचानक यूको बैंक की एटीएम में आग लग गयी, तभी अगल-बगल के लोगों द्वारा इसकी सूचना बैंक कर्मचारी एवं फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. इधर, यूको बैंक के प्रबंधक सुधांशु शेखर ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण एटीएम में आग लग गयी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग और समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया. एटीएम में और आसपास के दुकानों में कोई क्षति नहीं हो पाई है. सिर्फ एटीएम के बोर्ड में जहां शॉर्ट-सर्किट हुई है वहां तार बुरी तरह जल गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
