विषैले सांप के डसने से अधेड़ की हालत बिगड़ी

बगीचे में लकड़ी तोड़ने के दौरान हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 4, 2025 6:36 PM

आरा

. नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बगीचे में विषैले सांप के डसने से एक अधेड़ की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त अधेड़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व.सुनील मुसहर के 46 वर्षीय पुत्र गुड्डू मुसहर हैं. इधर, उक्त युवक के परिजन ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह गांव में स्थित बगीचे में लकड़ी तोड़ने गये थे, जहां लकड़ी तोड़ने के दौरान विषैले सांप ने उन्हें डस लिया, जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है