छत पर लघुशंका करने को लेकर युवक को पीटा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 4, 2025 6:14 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में छत पर खड़ा होकर लघुशंका करने के विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी हलचल डोम का 40 वर्षीय पुत्र राहुल डोम है. इधर, जख्मी ने बताया कि उसका बच्चा छत पर खड़ा होकर पेशाब कर रहा था, तभी गांव के ही कटेया डोम से उसकी बहस हो गयी, जिसके बाद उसके द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है