विषैले सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ी

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव में मंगलवार की रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 3, 2025 6:19 PM

आरा. गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव में मंगलवार की रात विषैले सांप के डसने से एक महिला की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर निवासी संजय पासवान की पत्नी रिंकी कुमारी है. इधर, उक्त महिला के परिजन ने बताया कि मंगलवार की रात वह धान के खेत में सोहनी करने गयी थी. उसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसने के करीब पांच घंटे बाद उसकी हालत काफी बिगड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है