पैदल बाजार जा रहे युवक को स्काॅर्पियो ने मारी टक्कर

आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव में मंगलवार की दोपहर हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | March 18, 2025 9:39 PM

आरा.

आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव में स्काॅर्पियो ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक आयर थाना क्षेत्र के आयर गांव निवासी स्व.राम प्रवेश सिंह का 26 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है. इधर जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह ने गांव से बाजार की ओर जा रहा था. तभी स्काॅर्पियो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है